हापुड़। न्यायालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक शातिर ने तीन युवकों से 1.44 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
चंडी रोड स्थित मोहल्ला नवी करीम निवासी राकेश कुमार ने बताया कि मोदीनगर रोड स्थित मोहल्ला हर्ष विहार निवासी बब्लू सक्सेना से जान पहचान थी। आरोपी ने उसकी नौकरी बुलंदशहर न्यायालय में लगवाने की बात की। यह बात उसने अपने गांव असौड़ा निवासी दोस्त को बताई। जिसके बाद उसका दोस्त अपने पुत्र व भतीजे की भी नौकरी लगवाने के लिए राजी हो गया। आरोपी युवक इस संबंध में उसके घर आया और पीड़ित सहित तीनों के फोटो व अन्य कागजात की फोटो कॉपी भी ले गया। इसके बाद आरोपी ने नौकरी लगवाने की एवज में प्रत्येक व्यक्ति के तीन लाख रुपये की मांग की। उसने आरोपी बब्लू को तीस हजार नकद व फोन-पे के माध्यम से 64 हजार रुपये भेज दिए। उसके दोस्त ने भी अपने बेटे की नौकरी के लिए 40 हजार रुपये नकद व भतीजे की नौकरी के लिए फोन-पे के माध्यम से 40 हजार पांच सौ रुपये आरोपी बब्लू को भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने तीनों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी रसीद भेज दी। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।