बागपत। दोघट कस्बे में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मंगलवार को उसका शव मकान में पड़ा मिला। सूचना पर दोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कस्बा निवासी रविंद्र उर्फ बिंदर(51) पुत्र महिपाल अविवाहित था। वह सोमवार की रात घर से खाना खाकर घेर में सोने गया हुआ था। मंगलवार की सुबह जब परिवार के लोग घर में पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। रविंद्र का चेहरा बुरी तरह से चोटिल किया हुआ था। सूचना पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी मौका पहुंच गई। उधर घटना की सूचना पर सीओ विजय चौधरी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने हत्या की तहरीर नहीं दी थी। लेकिन पूछताछ में हत्या का कारण और हत्यारे दोनों ही अज्ञात बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले को अवैध संबंधों से जोड़कर देख रही है। पुलिस का मानना है कि जिस विभत्स तरीके से हत्या हुई है, वह अवैध संबंधों की तरफ इशारा कर रही है।