मेरठ। बहसूमा थाना क्षेत्र में बच्चों में हुई कहासुनी के चलते पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया था दबंगों के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की है। पीड़ित परिवार ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से दबंगों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
बृहस्पतिवार को एक महिला स्वाति अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने आरोप लगाया कि पड़ोस के रहने वाले राजू, सुल्तान, राहुल, रवि ने 20 जनवरी को बच्चों में हुई कहां सनी के चलते उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दियाथा। इस दौरान आरोपियों ने उनके घर में तोड़फोड़ भी की थी आरोपियों के हमले में रकम वीर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसकी हालत वहां गंभीर बनी हुई है। और कुलदीप का सर फट गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उन्होंने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की इसी को लेकर बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है उन्होंने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।