Home उत्तर प्रदेश Meerut News Update Meerut: 35 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकराई, कांवड़िए...

News Update Meerut: 35 फीट ऊंची कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकराई, कांवड़िए झुलसे, अस्पताल में भर्ती

0
  • हाईटेंशन लाईन से टकराई कांवड़,

शारदा रिपोर्टर मेरठ।

Kanwar collided with high tension line: मेरठ में 35 फीट ऊंची कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इस दौरान कांवड़ में करंट आने से दिल्ली निवासी सात शिवभक्त बुरी तरह झुलस गए, वही आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शालीमार बाग हैदरपुर से 14 कांवड़िए हरिद्वार से 35 फीट ऊंची कांवड़ लेकर आ रहे थे। मेरठ में बागपत फ्लाईओवर पर कावड़ ऊपर हाइटेंशन लाइन से टकरा गई। तेज धमाका हुआ और कांवड़ में आग लग गई। सात कांवड़िया झुलस गए। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

 

 

बताया गया कि दिल्ली निवासी कांवरिये हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। मेरठ में बागपत फ्लाईओवर के निकट उनकी कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। कांवड़ टकराने से कई कांवड़िए झुलस गए हैं। मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

वही पुलिस और लोगों ने कांवड़ में आग बुझाई। झुलसे कांवड़ियों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांवड़ हाईटेंशन लाइन से टकराने की सूचना मिलने के बाद डीएम, एसएसपी और कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि सभी कांवड़ियों की हालत खतरे से बाहर हैं। मामूली रूप से झुलसे हैं। गनीमत रही की कांवड़ लकड़ी की थी, अगर डीजे कांवड़ होती तो गंभीर हादसा हो सकता था।

 

यह खबर भी पढ़िए-

Breaking News Meerut: मेरठ में हाईटेंशन लाइन से टकराई कांवड, चार कावड़िया झुलसने से हुए घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here