Sunday, August 10, 2025
HomeGhaziabadGhaziabad News: पुलिस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा , तीन गिरफ्तार

Ghaziabad News: पुलिस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा , तीन गिरफ्तार

  • पांच अभ्यर्थियों पर फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र लगाने का आरोप।
  • FIR दर्ज और तीन गिरफ्तार, दो फरार, जाँच में जुटी पुलिस।

Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा पास करने वाले पांच अभ्यर्थियों पर फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र लगाने का आरोप है। मामले में तीन को गिरफ्तार किया गया है। बीते वर्ष अगस्त में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा पास करने वाले 2300 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच पुलिस लाइन में की गई थी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में 26 दिसंबर से 28 जनवरी तक पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई थी। पांच अभ्यर्थियों के स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण संदिग्ध लगने पर उनकी संबंधित जिलाधिकारी कार्यालयों से जांच कराई गई। जांच में फर्जी पाए जाने पर पांच अभ्यर्थियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कविनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

कब हुई थी उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट 21 नवंबर को जारी किया गया। परीक्षा में सफल हुए 2300 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और कागजों की जांच पुलिस लाइन गाजियाबाद में हुई।

कहां के रहने वाले हैं फर्जी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी?

पांच अभ्यार्थियों द्वारा लगाए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया फर्जी लगे। इनमें चार अभ्यर्थी बुलंदशहर जिले के हैं जबकि एक अभ्यर्थी मेरठ जनपद का है। पुलिस ने दोनों जिलों के जिलाधिकारी कार्यालय को प्रमाण पत्र की जांच के लिए भेजा। दोनों जनपदों के जिला प्रशासन ने बताया कि लगाए गए प्रमाण पत्र उनके जनपद से जारी नहीं हुए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने पर कविनगर थाने में निरीक्षक वेदराम की शिकायत पर पांचों अभ्यर्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रमाण पत्र शुरूआती जांच में फर्जी लगने पर मेरठ और बुलंदशहर जांच के लिए भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि होने पर केस दर्ज कर तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिए हैं। दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

इनके खिलाफ दर्ज किया केस: बुलंदशहर के सलेमपुर थानाक्षेत्र निवासी अर्जुन सिंह, प्रशांत कुमार, खुर्जा के गांव शाहपुर कलां निवासी रूबी, खुर्जा के गांव कपना निवासी योगेंद्र कुमार और मेरठ के जागृति विहार निवासी अरूण कुमार चौहान के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने प्रशांत कुमार, योगेंद्र और अरूण कुमार चौहान को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments