कोलंबो। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच खत्म हो गया, जिसमें टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत हासिल की। दूसरी तरफ श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने कुल 85 रन बनाए और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। विलियमसन की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है।
केन विलियमसन एक बार विकेट पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने अपने दम पर न्यूजीलैंड को कई मैच जिताए हैं। वह न्यूजीलैंड के कप्तान रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम वनडे वर्ल्ड कप 2019 और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 55 और 30 रनों की पारियां खेली। इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बनाने का नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। उन्होंने अभी तक 359 मैचों में 18213 रन बनाए हैं। विलियमसन ने पूर्व कप्तान रॉस टेलर को पीछे कर दिया है। टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18199 रन बनाए हैं।