शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। आज से सीसीएस यूनिवर्सिटी एनईपी के विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं आरंभ हुई। इन परीक्षाओं में बीए, बीएससी व बीकॉम के प्रथम एवं तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में होंगी, पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी 2 से 5 बजे तक चली।
विवि एनईपी की मुख्य एवं विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में ऐसे भी काफी विद्यार्थी हैं, जिनके प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो सके हैं। इसके कारण विवि से संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थियों को उक्त परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिल सकेगा। इसमें ऐसे भी विद्यार्थी शामिल हैं जिनके कालेजों ने आंतरिक अंक विवि को नहीं भेजे हैं। ऐसे विद्यार्थियों परीक्षाएं नहीं दे सकेंगे। इससे आगामी दिनों में विद्यार्थियों को परीक्षा देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम घोषित न होने के कारण कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाए।