Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपड़ोसी पर अभद्रता का आरोप लगाया

पड़ोसी पर अभद्रता का आरोप लगाया


शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना सिविल लाइन के हनुमानपुरी की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी और उसकी पत्नी पर आए दिन गालीगलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।

 

प्रीति तोमर पत्नी यशपाल सिंह तोमर ने बताया कि वह घर में सिलाई का कार्य करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है। कुछ दिन पूर्व गाड़ी खड़ी करने को लेकर उनका पड़ोसी अखिल सिंघल और उसकी पत्नी प्रीति सिंघल से विवाद हो गया था। जिसे थाना पुलिस ने समाप्त करा दिया था। लेकिन तभी से दोनों रंजिश रखते हैं।

 

प्रीति ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने कुत्ते पाले हुए हैं और यह उसका व्यवसाय भी करते हैं। अखिल और उसकी पत्नी अपने कुत्तों से उसके बच्चों को कटवाने की धमकी देने के साथ ही उसका काम भी बंद कराने की धमकी देते हुए आए दिन झगड़ा करते हैं। प्रीति ने बताया कि अखिल सिंघल के खिलाफ खरखौदा थाना में नकली एनसीईआरटी की किताब प्रकाशित करने का भी मुकदमा दर्ज है।

 

प्रीति ने एसएसपी से मांग करते हुए कहा कि उसके घर में पाले हुए कुत्तों से गली के लोग तो परेशान हैं ही, उसके व्यापार भी बहुत असर पड़ रहा है। जबकि वह अवैध रूप से कुत्तों को रखे हुए हैं। इसलिए उसके कुत्ते पकड़वाने के साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments