Wednesday, July 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutविकास कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: मंडलायुक्त

विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: मंडलायुक्त

– मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जनपदों की वर्चुअल बैठक में दिए निर्देश।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मंडल के सभी जनपदों की विकास संबंधी कार्यों की वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में देरी और लापरवाही को लेकर सख्त चेतावनी दी।

सभी जनपदों के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयुक्त द्वारा माह अप्रैल 2012 से मार्च 2017 एवं माह अप्रैल 2017 से मार्च 2024 तक की जनपदवार प्रगति विवरण की जानकारी ली। इसके साथ ही अपने जनपद की 10 प्रमुख उपलब्धियों, यथा-निमार्णाधीन अथवा पूर्ण महत्वपूर्ण परियोजना, कोई विशिष्ट कीर्तिमान, अभिनव प्रयास या अन्य उल्लेखनीय कार्य संबंधी विवरण भी अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और सीडीओ से कहा कि अपने-अपने जनपद में होने वाले विकास कार्यों पर पैनी नजर रखें। जो भी विभाग विकास कार्यों में लापरवाही कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय की जाए।

इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम सहित मंडल के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments