Home Development एनसीआरटीसी प्रबंध निदेशक ने आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

एनसीआरटीसी प्रबंध निदेशक ने आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

0

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। एनसीआरटीसी प्रबंध निदेशक ने आरआरटीएस कॉरिडोर के दुहाई से मेरठ साउथ सेक्शन तक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

 

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने आज दिल्ली-गाज़ियाबाद – मेरठ कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे के खंड में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस सेक्शन के सभी स्टेशनों और पहले ही बना लिए गए वायाडक्ट पर ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्टालेशन, इलैक्ट्रिकल आदि निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया।

 

इस निरीक्षण में उनके साथ एनसीआरटीसी के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस निरीक्षण के दौरान मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ स्टेशनों के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया गया जो पैकेज -3 का हिस्सा हैं।

 

दरअसल बता दें दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच लगभग 25 की दूरी है जिसमें वायाडक्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस सेक्शन में अप और डाउन लाइन की कुल लंबाई 50 किमी है, जिनके आधे से ज्यादा ट्रैक बिछाए जा चुके हैं। साथ ही ट्रेक्शन कार्यों के अन्तर्गत मास्ट केंटीलीवर इरेक्शन आदि किए जा रहे हैं। अभी युद्ध स्तर पर ट्रैक बिछाने की गतिविधियां जारी है।

 

 

जिन जिन भागो के ट्रैक बना लिया गया है वहां ट्रॉली पर सवार होकर प्रबंध निदेशक ने किए जा रहे कार्यों को देखा। इस सेक्शन के सभी स्टेशनों का निर्माण कार्य अगले चरण में पहुंच चुका है। कंकोर्स और प्लेटफार्म लेवल के साथ साथ सभी जरूरी टेक्निकल रूम आदि बन चुके हैं। स्टेशनों की फिनिशिंग के साथ साथ प्री-फैब्रिकेटेड रूफ स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

 

वहीं निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कॉरिडोर के लिए तेजी से किए जा रहे निर्माण कार्यों के लिए निर्माण कार्यों में जुटे अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और साथ ही निर्माण कार्य में लगे कांट्रेक्टर आदि को निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा और संरक्षा के सभी मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से निर्माण क्षेत्रो के सेफ्टी इंस्पेक्शन आदि पर भी जोर दिया।

 

उल्लेखनीय है कि रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालन के दूसरे फेज़ में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं शुरू किए जाने की योजना है। वर्तमान में प्रायोरिटी सेक्शन ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार है और जल्द ही यात्रियों के लिए ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here