Friday, July 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutNauchandi Mela 2024: नौचंदी मेले का एडीजी और कमिश्नर ने किया विधिवत...

Nauchandi Mela 2024: नौचंदी मेले का एडीजी और कमिश्नर ने किया विधिवत उद्घाटन

  • ऐतिहासिक नौचंदी मेला एक बार फिर होने जा रहा शुरू 
  • कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और एडीजी डीके ठाकुर ने किया उद्घाटन

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ऐतिहासिक नौचंदी मेला एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। ऐतिहासिक नौचंदी मेला 2024 का एडीजी डीके ठाकुर और कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर विधिवत तरीके से उद्घाटन किया।

 

वीडियो-

Nauchandi Mela 2024: नौचंदी मेले का एडीजी और कमिश्नर ने किया विधिवत उद्घाटन

 

दोनों अधिकारियों ने महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और मां नवचंडी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन में आहूति देने के साथ ही बाले मियां की मजार पर चादर चढ़ाई। इस दौरान डीएम दीपक मीणा ने वहां मौजूद सभी लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाते हुए कहा कि शहरी वोटर्स ग्रामीण वोटर्स से काफी पीछे हैं, जिनको जागरूक करने के लिए उद्देश्य से लगातार शहरी क्षेत्र में मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

इस मौके पर मतदान जागरूकता के लिए चल रहे हस्ताक्षर अभियान में सभी अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर भी किये। बता दें कि इस बार नौंचदी मेले का आयोजन जिला पंचायत करेगा, जिसमें बहुत कुछ नया और खास भी होगा। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि 2024 का चुनाव भी है, इसलिये चुनाव के बाद मेले में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम होंगे और मेले को भव्य बनाया जाएगा।

इस मौके पर डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नुपुर गोयल, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार, उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्योटी, सरदार सरबजीत कपूर समेत तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments