Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutव्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित

व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित


दौराला। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय गवर्निंग बॉडी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रफी मार्ग नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने की और संचालन राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने किया।

बैठक में नवगठित गवर्निंग बॉडी तथा कार्यकारिणी का अनुमोदन किया गया। बैठक में आयकर कानून की धारा 43 बीएच में एमएसएमई के लिए किए गए संशोधन, केंद्रीय माल एवं सेवाकर की लिमिट 10 करोड़ की जगह 5 करोड़ करने,आॅनलाइन ट्रेडिंग, जीएसटी से संबंधित प्रावधानों, खाद्य सुरक्षा से संबंधित समस्याओं, मेट्रो ट्रेडिंग, प्रांतीय स्तर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता एवं कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता, राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा,राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी तेजानंद,चेयरमैन गवर्निंग बॉडी प्रहलाद खंडेलवाल,राष्ट्रीय संयोजक पवन कुमार , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, नरेश गोयल *मेरठ से जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पराशर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी, युवा नगर अध्यक्ष सुधांशु पाराशर आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय: बैठक करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments