मोदीपुरम। रुड़की रोड स्थित डीएमजी इंटर कॉलेज में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ आरके सिंह ने छात्रों को मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।
वरिष्ठ प्रवक्ता अमित चतुवेर्दी ने समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर क्षेत्रवासियों को लोकतंत्र की रक्षा के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। श्रवण कुमार दीपक कुमार मोहम्मद जकी योगेश पालीवाल राजीव कुमार मुनीष कुमार देवपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।