शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डाo वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज दिनांक 09/09/2023 को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आदरणीय डॉ आर सी गुप्ता के प्रेरणानुसार राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है।

मेडीकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग ने उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं एस आर डी पब्लिक स्कूल सराय काजी, मेरठ में स्वस्थ कैम्प का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य डॉo संजीव कुमार, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं हरि ओम जी ( समाज सेवक) ने किया।

कम्यूनिटी विभाग के सीनियर रेज़ीडेंट्स डॉo दरखशा, डॉ अनिला, डॉ सिद्धार्थ ने पिछले तीन दिनों से दोनों स्कूल के विद्यार्थियों का शारीरिक तथा मानसिक विकास का आंकलन किया। आंकलन के अनुसार दोनों विद्यालयों से 10 स्वस्थ बच्चो का चयन कर पुरस्कार वितरण किया गया।

कैम्प में जूनियर रेज़ीडेंट्स डॉ उमेश, डॉo अंशुल, डॉ शुभम्, डॉ अर्जुन, डॉ साक्षी तथा सभी इंटर्न्स का भी योगदान रहा। सराय काजी छेत्र को कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग, ला ला रा स्मारक मेडिकल कॉलेज समय समय पर अपने कैम्प द्वारा सेवा प्रदान करता रहता है।
इस क्षेत्र के विकास में डॉ तनवीर बानो, डॉ नीलम सिद्धार्थ गौतम, डॉ अशोक कुमार तथा सीनियर रेसिडेंट डॉ सौरव वर्मा भी समय समय पर अपना योगदान देते रहे है।


