शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व कल्याण मिशन की तरफ से आयोजित सनातन का गौरव कार्यक्रम में चिन्मयानन्द बापू ने कहा की युवाओं को सनातन पर गर्व होना चाहिए। दुनिया का कोई धर्म नहीं जो सनातन की तरह उदारता देता हो। भारत की आधी आबादी कुंभ में पहुंची। अलौकिक अनुभव का लेकर लौटा हूं। 1996 से हर कुंभ में जा रहा हूं। इस बार का कुंभ अद्भुत था।
मेरठ पब्लिक स्कूल के सामने ग्रैंड औरा में आयोजित कार्यक्रम में चिन्मयानन्द बापू ने कहा कुंभ ने उन लोगों के मुंह पर झापड़ मारा जो विभाजन की बात करते है। अंग्रेजों की नीति पर कुछ लोग चल रहे है। महाकुंभ में स्नान करने वाले सनातनी थे। यही सनातन का स्वरूप है। दुनिया की किसी नदी में इतने लोग स्नान कर ले तो बीमारी हो जाती है लेकिन गंगा में ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा की एक अंग्रेज ने स्वामी विवेकानंद से पूछा कि किस नदी का जल सबसे अच्छा लगता है मुझे नर्मदा का जल अच्छा लगता है। अंग्रेज बोला मुझे गंगा बताया था। स्वामी बोले गंगा में पानी नहीं जल है। तुलसीदास ने भी गंगा का वर्णन किया। उन्होंने कहा की लोग पूछते है की भगवान की कल्पना सिर्फ इंडिया में क्यों होती है लंदन और अमेरिका में क्यों नहीं होती। हर किसी के दिल में भगवान होते है। जिसका अंतर्करण पागल होता है वही भगवान मिलते है। भारत को नष्ट करने की कोशिश करने वालों से रक्षा करने वाले साधु संत भी है। संत हर जगह साधना में लीन है। उन्होंने कहा की जिसको राम से प्रेम नहीं है वो सत्यता को कैसे जान सकता है। भगवान राम की तरह कोई चरित्र नहीं जो मोक्ष दिला सके। भगवान कृष्ण जैसा कोई नहीं है।
इस मौके पर कुसुम शास्त्री, विक्रमजीत शास्त्री, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, अमित गर्ग मूर्ति, विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, विजेंद्र अग्रवाल, अमन गुप्ता, अलोक सिसोदिया, निरुपमा सिंह, मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी प्रधानाचार्य समेत सभी गणमान्य लोग मौजूद थे।
25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मेरठ में भगवत कथा
चिन्मयानन्द बापू ने घोषणा करते हुए कहा की 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मेरठ में फिर से भगवत कथा करने आ रहा हूँ।