Tuesday, April 1, 2025
spot_img
Homeदेश7 देशों के नेताओं की मौजूदगी में ली शपथ

7 देशों के नेताओं की मौजूदगी में ली शपथ

  •  इंडिया आउट कैंपेन चलाने वाले मुइज्जू भी आये।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। भारत के पड़ोसी देशों के नेता इसके गवाह बने। भारत ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान को छोड़ सभी देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण का न्योता दिया था। इसे सभी ने कबूल कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

 

 

समारोह में 7 देशों के लीडर्स शामिल रहे। इंडिया आउट कैंपेन चलाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साक्षी बने।

 

 

भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉलिसी और ‘सागर विजन’ के तहत श्रीलंका, मॉरिशस, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, सेशेल्स और भूटान के नेताओं को समारोह में बुलाया गया।

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/narendra-modi-became-the-prime-minister-of-the-country-for-the-third-time/

 

मोदी के शपथ ग्रहण में पहुंचे शाहरुख-अक्षय भी

नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में फिल्मी इंडस्ट्री के नामी लोगों ने भी शिरकत की। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, विक्रांत मेसी सहित कई सितारे वहां पहुंचे। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनी गईं सांसद कंगना रनोट भी इस समारोह में शामिल हुईं। इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments