Stock Market

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई है और स्मॉलकैप इंडेक्स में शानदार तेजी देखी जा रही है। मिडकैप इंडेक्स भी साथ दे रहा है और बाजार को सपोर्ट दे रहा है।

शेयर बाजार की मंगलवार अच्छी शुरुआत हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे हैं। स्टॉक मार्केट का ट्रेंड बुलिश है और पॉजिटिव सेंटीमेंट के दम पर बाजार सपोर्ट ले रहा है। बैंक निफ्टी करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला है और मिडकैप इंडेक्स करीब आधा फीसदी ऊपर खुला है। स्मॉलकैप इंडेक्स में एक फीसदी की तेजी देखी जा रही है। एनएसई पर एडवांस-डेक्लाइन पर नजर डालें त 1469 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 261 शेयरों में गिरावट बनी हुई है।

बीएसई का सेंसेक्स 188.11 अंकों या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 77,529 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 39.25 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 23,577 के लेवल पर ओपन हुआ है।

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 436.69 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है। सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 435.74 लाख करोड़ रुपये था। बीएसई पर 3755 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और इसमें से 2261 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है। 1347 शेयरों में गिरावट बनी हुई है और 147 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है। 248 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 143 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है।

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं जबकि 18 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों को नुकसान हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 653.97 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।

ग्लोबल क्रूड ऑयल अपडेट

ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 85.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। क्रूड ऑयल को लेकर आशंका है कि आने वाले समय में इसके भाव और चढ़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम पर असर देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here