- प्रधानमंत्री मोदी ने नवरोज के मौके पर देशवासियों को बधाई दी
नई दिल्ली: पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
Navroz Mubarak! On this blessed day, I wish for everyone's joy and wellbeing. May the coming year be filled with success, growth and enhance the bond of unity in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2024
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नवरोज मुबारक! इस पावन अवसर पर, मैं सभी की खुशी और भलाई की कामना करता हूं। मेरी कामना है कि आने वाला वर्ष सफलता, विकास से भरा हो और हमारे समाज में एकता के बंधन को बढ़ाए।”
पारसी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है नवरोज
नवरोज एक ऐसा पारसी पर्व है जो सर्दियों के अंत और नई ऋतु के आगमन को दर्शाता है। पारसी संस्कृति में इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह प्राचीन ईरानी त्योहार अलग-अलग देश में अलग-अलग समय पर परंपरागत तरीके से मनाया जाता है।
कैसे मनाया जाता है नवरोज
इस दिन लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और बहुत ही अच्छे से घर को सजाते हैं। इस दौरान लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को उपहार देते हैं और एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं। इस दौरान तरह-तरह के पारम्परिक पकवान भी बनाए जाते हैं। इस विशेष अवसर पर पारसी लोग पारंपरिक वस्त्र पहनकर नाचते-गाते हैं। इसके साथ ही राजा जमशेद की पूजा की जाती है।