Kargil Vijay Diwas: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- वीर सैनिकों के चलते हम खुली हवा में सांस ले रहे
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क।
द्रास, लद्दाख: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। बता दें कि उन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH द्रास, लद्दाख: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। उन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/pmy3dWe9vc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा “भारत की रक्षा के लिए 1999 में देश के सैनिकों ने जो वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि किसी समय में 0 डिग्री से कम तापमान में हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें कभी नीचे नहीं की। आज कारगिल में भारत का ध्वज इसलिए लहरा रहा हैं क्योंकि 1999 में भारत के सैनिकों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों की छाती में तिरंगा लहरा दिया था।”
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh says, "The Kargil war was imposed on India. India at that time had tried to solve the issues with Pakistan through talks…During Operation Vijay, Indian Army gave a message not only to Pakistan but to the whole world, that when it… pic.twitter.com/OMOJYl8iky
— ANI (@ANI) July 26, 2023
WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh says, "Who can forget Capt Manoj Pandey's statement when he said, "Even if death comes in the way of my duty, I will kill death too." No power in the world can stand in front of such bravery, so what was the fate of Pakistan." pic.twitter.com/3wXbKX2oTg
— ANI (@ANI) July 26, 2023