बुलेरो में सवार सभी लोग महाकुंभ जा रहे थे
एजेंसी प्रयागराज: प्रयागराज में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मिजार्पुर हाईवे पर बस और बोलेरो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र जा रहे थे। इसी बीच उनकी बोलेरो हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिजार्पुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए यह भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। ये लोग संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक सभी मृतकों की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच है और सभी पुरुष हैं।
वहीं इस हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। लहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है।
कार में आग लगी
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं से भरी कार में आग लग गई। देखते ही देखते यह कार जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा शास्त्री ब्रिज एंट्री पॉइंट के पास रात करीब 2:15 बजे हुई। राहत की बात यह रही कि कार में बैठे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया। फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।