Tuesday, March 25, 2025
spot_img
Homepolitics newsशिक्षक भर्ती घोटाले में नया नाम उजागर

शिक्षक भर्ती घोटाले में नया नाम उजागर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में नौकरी चाहने वालों के नाम की सिफारिश राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई और पूर्व सांसद दिव्येंदु अधिकारी, भाजपा नेता और पूर्व पुलिस अधिकारी भारती घोष ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को की थी।

सूत्रों के मुताबिक, शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच में सीबीआई को नामों की ऐसी लिस्ट मिली है। लिस्ट में तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला और पूर्व तृणमूल सांसद ममताबाला ठाकुर का नाम भी शामिल हैं। सीबीआई का मानना है कि उनमें से प्रत्येक ने नौकरी चाहने वालों के नामों की सिफारिश की। हालांकि, उनमें से किसी को भी सीबीआई ने पूछताछ नहीं किया है। संयोग से, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई 2014 की प्राथमिक परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर 2022 से जांच कर रही है। जिस वर्ष परीक्षाएं इतनी विवादास्पद थीं, उस दौरान न तो दिब्येंदु और न ही भारती भाजपा में थे। बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गये। भारती घोष ने बीजेपी के टिकट पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बने थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments