नई दिल्ली, (भाषा) | बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले में मुंबई में पंजीकृत एक इस्पात एवं बिजली कंपनी के प्रमोटर सह प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान जारी करके बताया कि अभय नरेंद्र लोढ़ा को बुधवार को हिरासत में लिया गया और एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उन्हें आठ सितंबर तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके text कंटेंट के लिए शारदा न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.