भारत में 22 साल में ट्रेन हादसों में 90 प्रतिशत की आई कमी: अर्जुन मुंडा
नई दिल्ली, (भाषा). केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को कहा कि 2000-01 में देश में ट्रेन हादसों की संख्या 473 थी जो 2022-23 में घटकर 48 हो गई है।
मुंडा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2004 से 2014 के बीच ट्रेन हादसों का वार्षिक औसत 171 था जो बाद में (2014 से 2023 के बीच) काफी कम होकर 71 हो गया।
Live : 9 years of Modi Government Improving Rail Safety.https://t.co/KRQ9mvkz87
— Arjun Munda (@MundaArjun) August 9, 2023