– पीएम मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में दिखाई हरी झंडी
मुरादनगर। नमो भारत ट्रेन के दूसरे चरण के दुहाई से मोदीनगर नार्थ तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से किया। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
मुरादनगर में नमो भारत स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह, बागपत सांसद डा. सतपाल सिंह और मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल शामिल हुए। एनसीआरटीसी ने इस खंड का यात्री किराया भी तय कर दिया है। यात्रियों को साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक सामान्य श्रेणी कोच में 90 रुपये और प्रीमियम कोच में 180 रुपये किराया देना होगा।
इससे पहले साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर 20 अक्तूबर 2023 से नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। अब 17 किलोमीटर लंबे इस खंड पर भी संचालन शुरू हो जाने के बाद 34 किलोमीटर का सेक्शन आॅपरेशनल हो जाएगा। 34 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर अब आठ स्टेशन होंगे। इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नार्थ शामिल हैं।
हालांकि, अब नमो भारत ट्रेन दुहाई स्टेशन से दुहाई डिपो में जाने की बजाय सीधे मुरादनगर स्टेशन पर और यहां से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक जाएगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि आम यात्री इस ट्रेन में एक-दो दिन बाद से सफर कर पाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही हैं।
हाथों में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने किया सफर
नमो भारत ट्रेन का साहिबाबाद से मोदीनगर तक बुधवार को सफल संचालन हुआ। इसमें साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर तक के स्कूली बच्चों को नि:शुल्क पहला सफर कराया गया। अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ उत्साह से पहुंचे स्कूली छात्र-छात्र हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए हुए थे। उनके चेहरों की मुस्कान उनके जोश और उत्साह को पूरी तरह दिखा रही थी।
बहुत अच्छी है ट्रेन मजा आया
ट्रेन में सफर के बाद जब स्कूली बच्चों से बात की गई तो सभी ने एक स्वर में कहा कि बहुत मजा आया। ट्रेन बहुत शानदार है। उन्होंने कहा कि अब मोदीनगर से गाजियाबाद पढ़ने जाने के लिए वह इसी ट्रेन का प्रयोग करेंगे। इससे आरामदायक सफर हो ही नहीं सकता।