– ढोंगी बाबा बन नशीला पदार्थ पिलाकर करते थे वारदात, हथियार बरामद।
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर ढोंगी बाबा बनकर लोगों को झांसे में लेते थे और नशीला पदार्थ पिलाकर उनके रुपये व आभूषण चुरा लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान और हथियार बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और थाना प्रभारी राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में की गई।
थाना रतनपुरी पुलिस इंचौड़ा-कितास मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार आती दिखी, जिसे रोकने का इशारा किया गया। कार सवार नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कुछ आगे चलकर कार रुक गई। कार सवार पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए गन्ने के खेतों में घुस गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को खेत से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पीली धातु की अंगूठियां, 6130 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक आॅल्टो कार बरामद की गई है। रतनपुरी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

