spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagarमुजफ्फरनगर: गन्ना भुगतान को लेकर किसान पंचायत में राकेश टिकैत ने दी...

मुजफ्फरनगर: गन्ना भुगतान को लेकर किसान पंचायत में राकेश टिकैत ने दी बड़ी चेतावनी

-


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना तहसील में शनिवार को किसानों ने सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ कस्बे में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए बजाज शुगर मिल पर गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया था। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी हिस्सा लिया था। इस पंचायत में राकेश टिकैत ने पिछले 96 दिनों से चल रहे धरने को आगे भी अनिश्चितकालीन चलने का ऐलान किया तो वहीं राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

 

दरअसल आपको बता दे की बुढ़ाना स्थित भैसाना बजाज शुगर मिल पर किसानों का 220 करोड रुपए गाने का भुगतान बकाया चल रहा है। जिसके चलते पिछले 96 दिनों से मिल के गेट पर भुगतान को लेकर किसानों का धरना चलता हुआ आ रहा है। आज के प्रदर्शन के दौरान पंचायत स्थल पर मिल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की थी। जिसमें किसानों ने मिल को भुगतान अदा करने के लिए 20 दिन का समय दिया है।

 

इस दौरान राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 20 दिनों में किसानों के गन्ने का भुगतान मिल नहीं करती है तो यहाँ का किसान मिल को अपना गन्ना ना देकर डीएम कार्यालय पर डालने का काम करेगा यहां का किसान मिल में तालाबंदी कर फैक्ट्री के गेट को वेल्ड कर दिया जाएगा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts