Tuesday, April 22, 2025
HomeCRIME NEWSमुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो लुटेरे

मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो लुटेरे

 तीन दिन पहले लिफ्ट देकर की थी लूटपाट


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ रात में अलग-अलग हुई दो मुठभेड़ों के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बदमाशों से एक कार और हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान इनके दो साथी फरार हो गए। दबोचा गए बदमाश तीन दिन पहले व्यापारी को लिफ्ट देकर लूटने की घटना में शामिल रहे हैं।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना बुढ़ाना के परासौली चौकी क्षेत्र में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को आसपास के क्षेत्र में तीन दिन पहले लूट की घटना अंजाम देने वाले बदमाशों के होने की जानकारी मिली। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। देर शाम चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। कार पुलिस को देखते ही दूसरी ओर मुड़ गई। पीछा किया तो उसमें सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद कार पलट गई।
जवाबी कार्रवाई में कार से निकाल कर भाग रहा बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके अन्य तीन साथी मौके से भाग निकले। बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस व गाजियाबाद से लूटी गई कार भी बरामद की गई।

पकड़ा गया बदमाश बागपत के गौरीपुर निवासी दीपक है। दो दिन पूर्व उक्त आरोपितों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी राशिद को लिफ्ट देकर 49 हजार की नगदी लूटी थी। बदमाश किसी अन्य घटना की फिराक में आए थे। बदमाश को अस्पताल ले जाया गया। उसके सात घंटे बाद फरार बदमाशों के होने की सूचना पर पहुंची पुलिस की थाना क्षेत्र के सैनपुर के जंगल में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली पर में लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान चांद उर्फ छोटू पुत्र बबलू निवासी कांशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बड़ौत, जनपद बागपत के रूप में हुई। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। यह बदमाश भी व्यापारी से लूट की घटना में शामिल रहा था। बदमाश से एक तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस दोनों बदमाशों का अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments