- छह साल तक जेल में ही मुस्कान के साथ रहेगी नवजात बच्ची, ससुराल वाले बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की कर रहे बात.
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नीले ड्रम में पति की लाश सीमेंट से दफन करने वाली मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने 24 नवंबर की शाम 6.50 बजे नॉर्मल डिलीवरी कराई। खास बात यह है कि मुस्कान जिस पति सौरभ की हत्या में जेल में बंद है, उसका जन्म भी 24 नवंबर को ही हुआ था। जन्म के बाद मुस्कान ने अपनी बेटी का नाम राधा रखा है।

यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। बड़ी बेटी पीहू अपने नाना-नानी के साथ रहती है। 23 नवंबर की रात मुस्कान का जेल के डॉक्टरों ने चेकअप किया। फिर अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जेल सुपरिटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान को गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। ऌडऊ डॉ. शगुन ने बताया कि मुस्कान की बेटी का वजन ढाई किलो है। 5 डॉक्टरों ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी कराई। मुस्कान ने बच्ची का नाम राधा रखा है।
मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के जुर्म में 19 मार्च को बॉयफ्रेंड साहिल के साथ गिरफ्तार की गई थी। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, वह डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह बच्चा किसका है पति सौरभ का या बॉयफ्रेंड साहिल का।
डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बोर्ड की सुरक्षा में मुस्कान और उसकी बच्ची है। डॉक्टर्स ही बताएंगे कि उसे कब डिस्चार्ज करना है। जब डॉक्टर्स अस्पताल से मुस्कान को छुट्टी देंगे, तब उसे पूरी सुरक्षा के बीच मेरठ जेल में लाया जाएगा। यहां जैसे अन्य बंदी महिलाएं अपने बच्चों के साथ रह रही हैं, वहीं मुस्कान उसकी बेटी को रखा जाएगा।
30 घंटे बाद लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट हुई मुस्कान: लगभग 30 घंटे बाद अब मुस्कान को लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते मुस्कान को स्पेशली प्राइवेट वार्ड में एक रूम अलग से दिया गया है। मुस्कान की सुरक्षा में एक दरोगा, चार पुलिसकर्मी मेडिकल अस्पताल की सुरक्षा एजेंसी की ओर से दो गनमैन, दो गार्ड्स को तैनात किया गया है। अस्पताल के 10 डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर मुस्कान की डिलिवरी कराई थी। इस टीम को मेडिकल अस्पताल में महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की एचओडी डॉ. शगुन ने लीड किया था।
बच्चे का डीएनए टेस्ट कराएंगे
सौरभ के बड़े भाई राहुल ने कहा कि मुस्कान की बेटी का हम लोग डीएनए टेस्ट कराएंगे। अगर वह बच्ची सौरभ की है, तो उसको हम लोग अपनाएंगे। मंगलवार सुबह डॉक्टर ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है, मुस्कान सुबह से बच्ची को गोद में लिए बैठी है। उसे लगातार दुलार रही है। मुस्कान बच्ची के लिए काफी खुश है।
मुस्कान के साथ जेल में रहेगी बच्ची
यूपी जेल मैनुअल में प्रावधान है कि जेल में 6 साल तक का बच्चा अपनी मां, दादी के साथ रह सकते हैं। जेल में बच्चों के खेलने की व्यवस्था भी है। स्वास्थ्य विभाग से निशुल्क टीकाकरण कराया जाता है। बच्चे को पूरा इलाज और दवाएं मिलती हैं। आंगनवाड़ी में उसका रजिस्ट्रेशन होता है, उसे शिक्षामित्र और टीचर के जरिए यहीं पढ़ाया जाता है।
मुस्कान की वजह से आम मरीज परेशान
एक मरीज के परिजन लोकेश कुमार सैनी ने बताया- जबसे मुस्कान आई है, हमें बहुत मुश्किल हो रही। यहां हमें बार-बार गेट बंद करने पड़ रहे हैं। जैसे ही उसको लाया जाता है, पूरी गैलरी खाली करा दी जाती है। मुस्कान के कारण अन्य मरीजों को परेशानी हो रही है।
बच्ची जीवन में विजय प्राप्त करेगी
मेरठ के ज्योतिषी राहुल अग्रवाल ने मुस्कान की बेटी की कुंडली बनाई। उन्होंने बताया कि ये बच्ची आत्मविश्वासी, साहसिक और जीवन में विजय प्राप्त करेगी। जीवन में कठिन हालात से भी बाहर निकल आएगी। समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेगी। बच्ची की शिक्षा भी उत्तम रहनी चाहिए। बच्ची का भविष्य संगीत, फैशन, पत्रकारिता और प्रशासनिक जैसे क्षेत्रों में सफल दिख रहा है। बच्ची का जन्म धनु राशि, पूवार्षाढ़ा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में हुआ है। इस बच्ची का नाम, अक्षर नक्षत्र के हिसाब से ह्यढह्ण से निकलेगा। वैसे धनु राशि के अंतर्गत यशिका आदि नाम भी रखा जा सकता है।
जेल में साहिल ने पूछा मुस्कान को क्या हुआ?
सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान के बॉयफ्रेंड साहिल ने जेल स्टाफ से मंगलवार सुबह पूछा कि क्या मुस्कान की डिलिवरी हो गई है? उसको बेटा या बेटी क्या हुआ है? तब जेल स्टाफ ने उसे बताया कि मुस्कान को बेटी हुई है। वो ठीक है।
मुस्कान के परिजन ने कोई संपर्क नहीं किया
डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान के परिजन न तो मेडिकल अस्पताल में आए हैं, न ही उनकी तरफ से आज तक जेल में हमसे कोई संपर्क किया गया है। इसलिए बच्ची की दवाएं, कपड़े और जो भी जरूरी सामान है, उसकी व्यवस्था जेल प्रशासन की ओर से ही की जा रही है।
मुस्कान का नाम सुनकर मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे लोग
मुस्कान को देखने के लिए कई लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे। भीड़ उसे देखना और उसकी वीडियो शूट करना चाहती है। इसीलिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। उनको मुस्कान की देख-रेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

