जेल में मुस्कान औरसाहिल से वकील ने पूछे 15 सवाल, क्यों नहीं दे रहा कोई साथ
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जेल में बंद सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल से सरकारी वकील ने मुलाकात की। एडवोकेट रेखा जैन और उनके पैनल के तीन अन्य वकील शुक्रवार शाम दोनों आरोपियों से अलग-अलग बैरक में उनसे केस के बारे में जानकारी ली। मुस्कान ने वकील से गुजारिश की कि जेल में मेरी और साहिल की मुलाकात करवा दीजिए।
इस पर वकील ने कहा- क्या तुम दोनों ने कोर्ट मैरिज की है? अगर शादी का प्रमाण पेश कर सकती हो तो जेल मैन्युअल के मुताबिक, 15 दिन में एक बार पति-पत्नी की मुलाकात कराई जा सकती है। इस पर मुस्कान शादी का सबूत नहीं पेश कर सकी।
मुस्कान और साहिल ने सरकारी वकील की मांग की थी
मुस्कान और साहिल की मांग पर सीनियर एडवोकेट रेखा जैन को केस सौंपा गया है। उनको एडवोकेट नासिर अहमद, अंबर सहारण और चंद्रिका कौशिक असिस्ट करेंगे। ये दोनों रेखा जैन के पैनल में शामिल हैं। मुस्कान और साहिल ने मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा से सरकारी वकील की मांग की थी। मुस्कान ने कहा था कि मेरे घर वाले मुझसे नाराज हैं। वो मेरा केस नहीं लड़ेंगे। इसलिए मुझे केस लड़ने के लिए एक सरकारी वकील चाहिए।
एडवोकेट ने दोनों से वकालतनामे पर साइन कराए
जेल पहुंची एडवोकेट ने सबसे पहले दोनों को अपना परिचय दिया। एडवोकेट ने कहा- मैं रेखा जैन, मुझे काउंसिल ने मुस्कान और साहिल के केस की पैरवी करने के लिए नामित किया है। क्या आप दोनों मुझे अपने एडवोकेट के तौर पर स्वीकार करते हैं। मैं आपके केस की पैरवी करूं, इसकी स्वीकृति के लिए वकालतनामे पर साइन करिए। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने वकालतनामे पर साइन किए। एडवोकेट ने ऋकफ की कॉपी और केस समरी की रिपोर्ट भी ली।
कौन हैं रेखा जैन?
अधिवक्ता रेखा जैन चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल हैं। वह 10 साल से ज्यादा समय से प्रैक्टिस कर रही हैं। पिछले 2 साल से चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल के पद पर कार्यरत हैं। चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल पद के लिए 10 साल से ज्यादा की प्रैक्टिस होना जरूरी है।
एडवोकेट ने मुस्कान-साहिल से पूछे 15 सवाल
– वारदात के दिन क्या हुआ?
– ऐसी क्या परिस्थिति थी जो तुम दोनों हत्या करने पर उतारू हो गए?
– तुम्हारा और साहिल का रिश्ता क्या था?
– साहिल तुम मुस्कान को कब से जानते हो और कब तुम्हारी पहली मुलाकात हुई?
– तुम दोनों में संबंध किस लेवल तक के थे?
– मुस्कान तुम्हारे और सौरभ के बीच संबंध कैसे थे?
– मुस्कान तुम्हारे और सौरभ के बीच कितने समय से और किस बात का झगड़ा था?
– मुस्कान, क्या तुम सौरभ को तलाक देना चाहती थी?
– सौरभ तुम्हें तलाक क्यों नहीं देना चाहता था?
– मुस्कान आपके परिवार वाले आपके साथ क्यों नहीं आ रहे?
– मुस्कान आपकी मां ने ही आपको फांसी देने की बात कह दी, क्या वो आपसे शुरू से नाराज हैं?
– वारदात के दिन क्या तुम दोनों ने नशा कर रखा था?
– साहिल और मुस्कान, क्या तुम दोनों ने कोर्ट या मंदिर में शादी की है?
– सौरभ की हत्या के बाद तुम दोनों कहां गए, क्या-क्या किया?
– पुलिस कैसे तुम दोनों तक पहुंची, तुम्हें पुलिस कहां-कहां ले गई?