- युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला। एसपी सिटी ने किया खुलासा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद से जुड़ी बताई जा रही है, जहां मामूली कहासुनी के बाद चार युवकों ने एक युवक को ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। स्वाट टीम और लोहियानगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार, एसपी सिटी ने किया खुलासा
Video News | Meerut || SHARDA EXPRESS
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर को हरी के खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान आकिल उर्फ टीटी के रूप में हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि युवक कुछ परिचितों के साथ शराब पार्टी कर रहा था, इसी दौरान पैसों को लेकर झगड़ा हो गया।
विवाद बढ़ने पर चारों आरोपियों अरशद, आकिब, फैज और सादिक ने मिलकर ईंटों से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया।
स्वाट टीम और लोहियानगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त ईंट और शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।