
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार देर रात लोहिया नगर थाना क्षेत्र में स्वीमिंग पुल में हुई हिस्ट्रीशीटर अरशद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी जाकिर दानिश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार आरोपी फरार हैं।
बेटी कुलसुम (7), आयत (5) के सामने अरशद की हत्या की गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
जैदी फॉर्म निवासी अरशद पुत्र आमिर नौचंदी थाने हिस्ट्रीशीटर था। इसके खिलाफ 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। मंगलवार को अरशद अपनी दो बेटियों के साथ जुर्रानपुर स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। जहां बिलाल निवासी जैदी फार्म ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह खबर भी पढ़िए-
मेरठ में स्विमिंग पूल पर हुई हत्या में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस