– आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की दी थी धमकी।
नोएडा। सेक्टर-48 में मेकअप स्टूडियो संचालित करने वाली महिला अपने पति के खिलाफ ब्लैकमेल करने वाली मुंबई की एक महिला के खिलाफ खड़ी हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला ने उनके पति के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। इस संबंध में पीड़िता ने सेक्टर-39 थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
सेक्टर-45 स्थित एनआरआई रेजीडेंसी सोसाइटी में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया-16 से 20 अगस्त के बीच मुंबई निवासी नेहा कौसर ने मोबाइल पर कई मैसेज भेजे। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो और मैसेज भी भेजे। फोन पर बात करने पर आरोपी महिला ने गाली-गलौज करते हुए दावा किया कि उनके पति से महिला की शादी हो चुकी है और धमकी भी दी।
पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में पति से बात की, तो पति ने कहा कि कारोबार के सिलसिले में वह अक्सर मुंबई जाते हैं, वहीं वहां उनकी मुलाकात आरोपी महिला से हुई थी। आरोपी महिला ने उनके पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कई बार रुपए ऐंठे हैं। इसके बावजूद वह लगातार ब्लैकमेल कर रही है।
आरोपी महिला 9 सितंबर को पीड़िता के घर पुलिस के साथ आई थी और पुलिस को गलत जानकारी देकर गुमराह किया। इसके अलावा, 23 और 25 अक्टूबर को आरोपी महिला ने मेकअप स्टूडियो में आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी, जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास मौजूद है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



