Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutशहर के विकास के लिए जो भी संभव होगा उसे प्राथमिकता से...

शहर के विकास के लिए जो भी संभव होगा उसे प्राथमिकता से करूंगा: अरुण गोविल

  • सर्किट हाउस में सांसद अरुण गोविल ने पार्षदों से चर्चा की।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मैं यहां कोई चुनावी चर्चा नहीं करूंगा, आज मैं सिर्फ आपसे मिलने आया हूं। आप के साथ चाय पीने आया हूं और आप लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर उसे अपनी यादों में रखूंगा। उधर पार्षदों ने हाउस टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव को जजिया कर बताते हुए विरोध किया। कहा कि निगम अधिकारियों के अत्याचार से शहर को मुक्त कराएं। सर्किट हाउस में सांसद अरुण गोविल ने पार्षदों के साथ बैठक में यह बात कही। साथ ही पार्षदों को नमक और मीठे का महत्व बताया।

सांसद ने सभी का लोकसभा सीट जिताने के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि आपकी समस्याएं और समाज की समस्याओं का निराकरण करूंगा। शहर के विकास के लिए जो भी संभव होगा उसे प्राथमिकता से करूंगा।

सर्किट हाउस में पार्षदों के साथ बैठक कर रहे सांसद अरुण गोविल और महापौर हरिकांत अहलूवालिया को पार्षदों ने जीआईएस सर्वे और म्यूटेशन को जबरन लागू करने का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा और आपत्ति दर्ज कराई। शहर की जनता पर जबरन बढ़ाए जा रहे टैक्स के बोझ को निरस्त किए जाने की
मांग की।

वहीं मेयर ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि बढ़ा हुआ कर लागू नहीं होगा। अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। इस दौरान पार्षद अनुज वशिष्ठ, संदीप रेवडी, अनिल वर्मा, भाजपा नेत्री मीनल गौतम आदि मौजूद रहे।

 

 

इस दौरान महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, पूर्व विधायक सतबीर त्यागी, कमल दत्त शर्मा, गजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments