कुलपति बोलीं : एमओयू के करार से छात्रों को बेहतरीन अवसर प्रदान होंगे
शारदा रिपोर्टर।
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के बीच में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति ने कहा कि इस एमओयू के करार से छात्रों को बेहतरीन अवसर प्रदान होंगे।
डायट टीम के अधिकारी उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, के नेतृत्व में विश्वविद्यालय पहुंचे। इस दौरान डायट टीम की ओर से विभिन्न कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के साथ शोध कार्य व अन्य गतिविधि यथा-सेमिनार, वर्कशाप, शिक्षक तथा छात्र/छात्राओं के शिक्षा-शिक्षण संवर्धन सम्बन्धी कार्य करने की प्रतिबद्धता की।
डायट टीम में मनोज कुमार आर्य, गीता चौधरी, वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश कुमार, आदि शामिल रहे। समझौता ज्ञापन पर विवि की ओर से कुलपति संगीता शुक्ला ने हस्ताक्षर किए। धीरेन्द्र कुमार वर्मा, बीरपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह गौरव, प्रो0 राकेश कुमार शर्मा आदि रहे।
मेरठ कॉलेज मे छात्रों को शोध में मिलेगी मदद
मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ के वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राएं अब शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकेंगे। कॉलेज ने छात्रों को बेहतरीन व्यवस्था प्रदान करने के लिए आयुर्वेद कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
वनस्पति विज्ञान विभाग ने हरिद्वार की आयुर्वेद औषधि बनाने वाली कंपनी इनोवेटिव आयुवेर्दा के साथ इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्राचार्य प्रो अंजलि मित्तल तथा कंपनी के एम डी डॉ यूवीएस राणा द्वारा हस्ताक्षर साझा किए गए। वनस्पति विज्ञान के प्रो नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की यह महाविद्यालय के छात्र-छात्रों को ट्रेनिंग देने तथा शोध छात्रों के शोध में मदद साबित होगा।
कंपनी के एमडी ने विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन करने पर सहमति जताई। आईक्यूएसी की समन्वयक प्रो अर्चना सिंह ने छात्रों को रोजगारपरक ट्रेनिंग देने के विषय पर विचार साझा किए। उन्होंने इस कार्य को एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर प्रोआरसी आर्य, डॉ सचिन, डॉ ऐनु राणा, डॉ हरजिंदर सिंह, प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज आदि मौजूद रहे।