Home उत्तर प्रदेश Meerut मां होती है बच्चे की पहली शिक्षक: मीनाक्षी भराला

मां होती है बच्चे की पहली शिक्षक: मीनाक्षी भराला

0
मां होती है बच्चे की पहली शिक्षक: मीनाक्षी भराला

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना रोड स्थित शार्पेन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला ने उपस्थित छात्र-छात्राओं की माताओं से कहा कि बच्चे की पहली शिक्षक मां ही होती है। इसलिए अपने बच्चें को सबसे पहले संस्कार दें।

उन्होंने कहा कि मां शिक्षक होने के साथ ही बच्ची की बेहतर दोस्त बनकर रहती है तो वह कभी भी राह से नहीं भटक सकती। उन्होंने उपस्थित सभी माताओं से कहा कि वो अपने बच्चे के भीतर देश और समाज के प्रति कर्तव्यबोध के साथ उनमें संस्कार भी दें। क्योंकि आज सबसे ज्यादा देखने में आ रहा है कि बच्चे अपने संस्कारों से भटक रहे हैं। उन्हें रिश्तों की महत्ता को भी समझाएं।
इससे पूर्व डॉ मीनाक्षी भराला तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य और स्कूल प्रधानाचार्या शालिनी राय द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके अंतर्गत सभी माताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।

इसके बाद कक्षा चार के नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपने दिल की बात कहते हुए अपनी माताओं के लिए नृत्य प्रस्तुत किया। सभी माताओं ने रैंप वॉक किया। सभी माताओं के लिए टंग ट्विस्टर, बैलून, पिरामिड आदि खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को पुरस्कृत किया गया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here