काबुल। अफगानिस्तान में आए भयावह भूकंप से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार रात आए इस भूकंप में 1400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 2500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भारत ने अफगानिस्तान के लोगों की सहायता के लिए 21 टन राहत सामग्री पहुंचाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर भारत हर संभव मानवीय सहायता देने के लिए तैयार है।
तालिबान ने सभी देशों से इस संकट घड़ी में मदद करने की अपील की। ब्रिटेन, चीन और कई देशों ने अफगानिस्तान को इस संकट से बाहर निकलने के लिए आपदा राहत सहायता की पेशकश की है। ब्रिटेन ने 10 लाख पाउंड की आपात सहायता देने का वादा किया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारतीय भूकंप सहायता हवाई मार्ग से काबुल पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कंबल, टेंट, स्वच्छता किट, जल भंडारण टैंक, जनरेटर, रसोई के बर्तन, पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर, स्लीपिंग बैग, आवश्यक दवाइयां, व्हीलचेयर, हैंड सैनिटाइजर और जरूरी दवाइयों सहित 21 टन राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी गई है। मंत्री ने कहा कि भारत अफगानिस्तान की हर स्थिति पर नजर बनाए रखेगा और आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर और ज्यादा मानवीय सहायता भेजेगा।