Tuesday, August 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMoradabadमुरादाबाद: गश्त के दौरान बाढ़ में बह गया सिपाही, एसडीआरएफ कर रही...

मुरादाबाद: गश्त के दौरान बाढ़ में बह गया सिपाही, एसडीआरएफ कर रही तलाश

– रात में टीम के साथ गश्त पर निकला था, मछली का जाल पैर में फंसा, हटाते समय गिर गया

मुरादाबाद। बाढ़ग्रस्त एरिया में गश्त पर निकला सिपाही रामगंगा की बाढ़ में बह गया। तेज बहाव होने की वजह से सिपाही का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। सिपाही को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआएफ की कई टीमों को लगाया गया है। स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। घटना का पता चलते ही एसएसपी सतपाल अंतिल समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। रेस्क्यू को तेज करने के लिए पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

घटना मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र की है। हादसा बाढ़ग्रस्त गांव चटकाली में हुआ है। रात में गश्त कर रहे सिपाही मोनू के पैर में मछली पकड़ने का जाल फंस गया। उसी को हटाते समय पैर फिसल गया। बाढ़ के तेज बहाव के चलते सिपाही मोनू पानी के साथ बह गया।

मोनू लैपर्ड पर तैनात था। मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए इस इलाके में सड़कों पर जाल लगा रखा था। ताकि बाढ़ का पानी जब सड़क के ऊपर बहे तो मछलियां उसमें फंस जाएं। मोनू ने पैर से इस जाल को हटाने की कोशिश की। इसी बीच उसका पैर फिसल गया। गाजियाबाद जिले के रहने वाले मोनू 2018 बैच के सिपाही हैं।

सिपाही की तलाश में एसडीआरएफ की टीमें लगातार यहां रेस्क्यू आॅपरेशन चला रही हैं। एसपी ग्रामीण आकाश सिंह ने बताया कि हादसा सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात करीब 2.30 बजे का है। रेस्क्यू का दायरा और बढ़ाया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments