spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMoradabadमुरादाबाद: भाजपा विधायक ने समर्थकों के साथ मंडी सचिव को पीटा

मुरादाबाद: भाजपा विधायक ने समर्थकों के साथ मंडी सचिव को पीटा

-

  • दफ्तर में घुसकर सीसीटीवी ढकवाए, पहले फोन पर धमकाया, फिर दफ्तर में घुसकर मचाया बवाल।

मुरादाबाद। भाजपा के शहर विधायक रितेश गुप्ता और उनके समर्थकों पर मंडी सचिव संजीव कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। मंडी सचिव ने बताया कि शहर विधायक ने सोमवार को फोन करके मुझे गालियां दीं। फिर अपने समर्थकों के साथ कार्यालय में आ धमके और CCTV कपड़े से ढकवाकर मुझसे हाथापाई शुरू कर दी। कुछ CCTV तोड़ भी दिए। कुर्सियां फेंक दी और कांच तोड़ दिया।

मामला डीएम अनुज सिंह तक भी पहुंचा। डीएम ने इस मामले में कहा कि मंडी समिति के सचिव और कर्मचारी मेरे सामने पेश हुए थे। उन्होंने कुछ लोगों द्वारा हाथापाई करने की शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मंडी सचिव संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह कुछ लोग मंडी समिति में अवैध कब्जा करके फड़ बना रहे थे। मैंने इस बात का विरोध किया। इस पर वो भड़क गए और फोन मिलाकर शहर विधायक रितेश गुप्ता से बात कराई।

मैंने विधायक से कहा, यदि सत्ताधारी दल के लोग ही इस प्रकार अवैध कब्जा करेंगे, तो बाकी लोग तो और भी कब्जे करेंगे। शासन से जल्द पक्की दुकानों का निर्माण मंडी समिति में कराया जा रहा है। दुकान बनते ही सभी को आवंटित कर दी जाएंगी।

इस पर विधायक भड़क गए और फोन पर ही गालियां देने लगे। उन्होंने मुझसे कहा कि अभी आधे घंटे में आकर तुझे सबक सिखाता हूं। इसके बाद विधायक मेरे कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ आए और आते ही हाथापाई शुरू कर दी। मेरे कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। कुर्सियां फेंक दी और कांच तोड़ दिया। घटना के बाद मंडी समिति का पूरा स्टाफ विधायक के खिलाफ शिकायत लेकर मझोला थाने पहुंचा।

सचिव ने बताया कि इसके बाद उन्होंने डीएम अनुज सिंह से शिकायत की। तब एडीएम सिटी ज्योति सिंह और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह फोर्स के साथ मंडी परिसर पहुंचे। सचिव और कर्मचारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। वह दुकानें भी देखीं जहां अतिक्रमण किए जाने की बात कही जा रही है। सचिव और कर्मचारियों को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज कराए गए। पुलिस मंडी परिसर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

मंडी समिति के सचिव संजीव कुमार ने कुछ लोगों पर मारपीट करने और कैमरे तोड़ने का आरोप लगाया है। शिकायत की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। – कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts