- अमरूद बेचकर घर लौट रहा था मृतक।
बिजली के खंभे की चपेट में आकर मोपेड सवार की मौत
गांव बिहारी निवासी राजू अंसारी ने बताया कि मोहर्रम अली बहुत मेहनती था। परिवार में उसकी पत्नीए दो बेटी और एक बेटे के अलावा माता तथा बड़ा भाई है। राजू अंसारी ने बताया कि मोहर्रम की बड़ी बेटी सात साल की है। जिसके दिल में छेद है। उसका ऑपरेशन कराने के लिए काफी पैसा खर्च होना है।
RELATED ARTICLES