Friday, April 18, 2025
Homepolitics newsभ्रष्टाचार पर मोदी का कांग्रेस पर तंज, पढ़िए पूरी खबर

भ्रष्टाचार पर मोदी का कांग्रेस पर तंज, पढ़िए पूरी खबर


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसके लिए एक लोकप्रिय क्राइम सीरिज का हवाला दिया।

 

 

प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किए गए उस वीडियो के जवाब में आई है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ साहू की तस्वीरें और झारखंड के सांसद से जुड़े परिसरों पर आयकर छापे के दौरान बरामद नकदी के ढेर दिखाई दे रहे है।

 

‘कांग्रेस है तो Money Heist फिक्शन की जरूरत किसे है’, PM मोदी ने फिर साधा निशाना

धीरज साहू के घर से बरामद हुई भारी मात्रा में नगदी को लेकर BJP ने एक वीडियो बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में 351 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई। इस मामले को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म ‘एक्स’ पर साझा किए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी (Fiction) की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 सालों से प्रसिद्ध हैं और काउंटिंग जारी हैं।’

धीरज साहू के खिलाफ 6 दिसंबर से इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही थी। उनके घर से मिले रुपये के जो फोटो और वीडियो सामने आए हैं, उसे लेकर BJP ने एक वीडियो बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। एक हफ्ते तक लगातार उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है। भारी नगदी बरामदगी के बाद कांग्रेस पार्टी भी बैकफुट पर है।

खत्म हुई धीरज साहू के घर छापेमारी

सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार (12 दिसंबर) को पूरी हो गई। 6 दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में धीरज साहू के 9 ठिकानों पर छापा मारा गया था और तलाशी ली गई थी। छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपये तक की काउंटिंग रविवार (10 द‍िसंबर) तक कर ली गई थी। इसके बाद इस राशि के और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। यह किसी भी एजेंसी की तरफ से की गई छापेमारी में अब तक की सबसे अधिक राशि बरामदगी का मामला है।

ईडी भी कर सकती है जांच

केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि धीरज साहू के घर से बरामद हुई भारी नगदी मामले की जांच अब केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर सकती है। आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को दे दी है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया है कि सबसे अधिक बलांगीर और टिटिलागढ़ से 310 करोड़ नकद मिले। मुख्य रूप से बलांगीर और टिटिलागढ़ में शराब की भट्टियों से भारी नकदी जब्त की गई। साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप भी है। इसी कड़ी में बीते 6 दिसंबर को छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी। अधिकारियों ने कुल 176 बैग में नकदी को रखा था।

‘देशवासियों को यह देखना चाहिए’

जिस दिन नगदी बरामद की सूचना मिली थी उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर कांग्रेस पर न‍िशाना साधा था। उन्होंने ‘एक्‍स’ पर लिखा था, “देशवासियों को इन नोटों के ढेर को देखना चाहिए और फिर इनके (कांग्रेस) नेताओं के ईमानदार भाषणों को सुनना चाहिए।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments