मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर ऑटो में बदमाशों ने एक महिला के बैंग से जेवरात व नकदी चोरी कर लिए। महिला एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रही थी। पीड़िता ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मेरठ के लावड़ के गांव चिरौड़ी निवासी प्रीति एक शादी समारोह में शामिल होने अपने मायके लोहड़ा खानपुर आई थी। वह मायके से वापस ससुराल जा रही थी। वह मोदीनगर राज चौपले पहुंची और मेरठ जाने के लिए एक आॅटो में बैठ गई। जब वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव मोहिउद्दीनपुर पहुंची तो महिला ने अपना बैग चेक किया तो वह हक्की बक्की रह गई। उनके बैग से नकदी व जेवरात गायब थे।
महिला ने बताया कि 15 हजार रुपए की नकदी व लाखों के सोने के जेवरात मौजूद थे। इसके बाद महिला मेरठ के परतापुर थाने पहुंची और पुलिस को सूचना दी। परतापुर पुलिस ने मोदीनगर थाने का मामला बताकर टरका दिया। इसके बाद महिला मोदीनगर थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगे सीसीटीवी चैक कर रही है।