- सपा विधायक ने एक बार फिर से शुरू किया निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अस्पतालों में रोगियों के इलाज में मनमानी और उनसे मनमाना बिल वसूले जाने के खिलाफ सपा विधायक अतुल प्रधान ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को अपने आवास पर बुलाई पंचायत के बाद सैकड़ो ग्रामीणों के साथ अतुल प्रधान ने सीएमओ दफ्तर कूच किया और धरना देकर बैठ गए।
अतुल प्रधान बोले- “10 अक्टूबर से स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी”
Video | Meerut || SHARDA EXPRESS
सपा विधायक अतुल प्रधान का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन चलाया था और अनशन किया था। शासन एवं प्रशासन में उनकी शिकायतों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था इसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन खत्म कर दिया था। कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उनके द्वारा की गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। न ही किसी अस्पताल की जांच कार्रवाई की। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह आंदोलन चलाएंगे। फिलहाल सीएमओ दफ्तर पर धरने पर बैठे हैं। 10 अक्टूबर से स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर ली है।