शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। एन ए एस कॉलेज मेरठ में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु व्याख्यान का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित विधि विभागाध्यक्षा डॉक्टर निशात जहॉं ने उपस्थित बालिकाओं को सुरक्षा के सम्बन्ध में व्याख्यान देते हुए उन्हें विभिन्न कानूनों एवं प्राविधानों से अवगत कराते हुए उन्हें अपनी सुरक्षा हेतु जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना अनिवार्य है। वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जानकारी प्राप्त हो रही है एवं वे आत्मसुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के प्रति तेजी से अग्रसर हैं।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर अनुराधा सिंह ने उपस्थित बालिकाओं को सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता से सम्बन्धित व्याख्यान में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान रखने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर अनुराधा सिंह के साथ प्रोफेसर साधना चतुर्वेदी, कविश्री जयसवाल, दिलीप जैसवार मुख्य रूप में उपस्थित रहे।