लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को ‘मिशन शक्ति अभियान’ के चौथे चरण के तहत महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ किया।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा “महिला संबंधी अपराध को नियंत्रित करने में और अपराध करने वाले अपराधियों को दंडित करवाने में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी राज्यों में आज देखा जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान की सफलता का ही परिणाम है कि आज भारत सरकार ने भी महिला सुरक्षा के लिए चलने वाले अभियान का नाम मिशन शक्ति ही रखा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर दी मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के चौथे चरण के शुभारंभ से पहले प्रदेशवासियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये पूरे अभियान के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि “मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन को समर्पित ‘मिशन शक्ति’ के चतुर्थ चरण का आज शुभारंभ हो रहा है। इस पूरे अभियान के प्रति मेरी शुभकामनाएं!”