– स्थानीय महिलाओं और परिजनों ने की गाली-गलौच, सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज
शामली। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में डायल 112 पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम की महिला सिपाही के साथ कुछ स्थानीय महिलाओं और उनके परिजनों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। आरोपियों ने महिला सिपाही को धमकी भी दी। पीड़ित महिला कांस्टेबल प्रीति पत्नी चिंटू ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच की और उन्हें धमकाया। इसके साथ ही आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की।
प्रीति ने संबंधित महिलाओं और उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने महिला कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सदर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में उचित जांच के बाद जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।