बिजली से जुडी समस्याओं को लेकर लोग चक्कर काटते रहे
माधवपुरम बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर फ़ोन बंद करके बैठे
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। माधवपुरम बिजलीघर भगवन भरोसे चल रहा है। उपभोक्ता बिजली की समस्याओं को लेकर बिजलीघर के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई भी उनकी सुनने को कोई तैयार नहीं है। शुक्रवार को आयी तेज आंधी और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गायब हो गई। क्षेत्र के लोगों ने बिजलीघर में जाकर जूनियर इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इस अधिकारी का फ़ोन ही स्विच ऑफ आता रहा। किसी भी अधिकारी ने फ़ोन उठाना जरुरी नहीं समझा, बाद में लाइन मेन सुबह तीन बजे तक झुझते रहे तब जाकर थोड़ी बहुत समस्या हल हुई।
प्रेम विहार निवासी एक युवक ने शिकायत दर्ज़ कराई कि शुक्रवार कि शाम से बिजली गायब है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। बताया जाता है बिजलीघर के स्टाफ ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर क्षेत्र में है और अधिकारिओं ने शट डाउन लेने से मना कर दिया है। मंत्री जी क्षेत्र में शाम 5 बजे तक रहे तब तक लोग बिजलीघर के कई बार चक्कर काट चुके थे, माधवपुरम सेक्टर एक के अलावा सेक्टर तीन के उपभोक्ता भी मंत्रीजी के दौरे के कारण परेशान रहे। बिजलीघर से जुड़े लोगों का कहना है कि मंत्रीजी के दौरे के कारण आये दिन इस तरह कि समस्या आती रहती है, दरअसल अगर बिजलीघर के अधिकारी लोगों कि समस्याएं सुनने लगे तो लोगो का बिजलीघर के चक्कर काटना बंद कर देंगे । लोगों का कहना है पावर एमडी ईशा दुहन के सख्त रवैये से इन अधिकारिओं के कान पर जू नहीं रेंग रही है।