मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- जल्द होगी 808 एफएम रेडियो स्टेशन की ई-नीलामी
नई दिल्ली, (भाषा)। आज रविवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार रेडियो संचार की पहुंच को और बढ़ाने के मकसद से 284 शहरों में 808 एफएम रेडियो स्टेशन के लिए जल्द ही ई-नीलामी करेगी।
ठाकुर ने यहां क्षेत्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन (उत्तर) को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने रेडियो स्टेशन, विशेष रूप से सामुदायिक रेडियो के संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को भी आसान बना दिया है।
STORY | E-auction of 808 FM radio stations soon: Anurag Thakur
READ: https://t.co/6ZFO1iV2MM pic.twitter.com/H5PJhKn5pX
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2023