– जिला सैनिक एवं कल्याण पुनर्वास कार्यालय में संपन्न हुई सैनिक बंधु की बैठक
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सैनिक बन्धु की बैठक जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला एवं अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक एवं कल्याण पुनर्वास कार्यालय में हुई।
बैठक में जमीन से सम्बंधित 12 शिकायतें रहीं जिसमें से चार शिकायतों का निष्कर्ष निकाला जा चुका है और पुलिस से संबंधित 64 शिकायतें रही, जिसमें से 52 शिकायतें लंबित हैं और 12 शिकायतों का निष्कर्ष निकाला जा चुका है। भूतपूर्व सैनिको एवं उनके शहीद आश्रितो की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। पुलिस विभाग से प्रकाश चंद अग्रवाल सीओ (कैंट) भी अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं कि समस्याओं का समाधान एक निर्धारित समय मे हो सके।
अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार ने कहा कि वह भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का जल्द निस्तारण का प्रयास करेंगे। बैठक में नायब तहसीलदार राहुल कुमार यादव ने जमीन से संबंधित समस्याएं सुनी, जिनका जल्द निस्तारण निकालने का आश्वासन दिया। जिला सैनिक अधिकारी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक बहुत आशा लेकर इसमें भाग लेते है और इस उम्मीद से की उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जायेगा।
बैठक के अंत में जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आईएन) राकेश शुकला ने अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश कुमार का आभार प्रकट करते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिक की समस्याओ को गंम्भीरता से लेते हुए, प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करे। जिससे कि सभी भूतपूर्व सैनिको की समस्याओं का समाधान अति शीघ्र हो सके। इस अवसर पर कर्नल डी.एस.वर्मा, कर्नल वेटरन्स भी उपस्थित रहे।