शारदा रिपोर्टर मेरठ। वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत की एक बैठक अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता के यहां एच 292 शास्त्री नगर में संपन्न हुई।
बैठक में महामंत्री जी प्रमोद गुप्ता जी ने बताया की 32 वॉ मेधावी वैश्य छात्र छात्रा अभिनंदन समारोह नौ नवंम्बर 2025 को बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, डी ब्लॉक शास्त्री नगर में कराया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल रहेंगे।
अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने बताया हाई स्कूल व इन्टर मीडिएट यूपी बोर्ड में 60 प्रतिशत से ऊपर सीबीएसई बोर्ड में 75प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार मित्तल और महिला संयोजका गीता जिंदल होंगे।