गंगानगर के रहने वाले ऋतुराज अंडर -19 यूपी टीम का भी रह चुके है हिस्सा।
पिता का फाइनेंस का है काम।
शारदा न्यूज़, मेरठ। गंगानगर के रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी ऋतुराज का यूपी अंडर-23 क्रिकेट टीम मे चयन हुआ है।
ऋतुराज इस समय करन क्रिकेट एकेडमी में कोच नदीम से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
नदीम ने बताया ऋतुराज इससे पहले भी यूपी अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके है। इसके साथ ही वह यूपी प्रीमियर लीग मे भी यूपी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है। ऋतुराज ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच नदीम को दिया है।